पन्ना। पन्ना जिले की पवई तहसील के ग्राम बराहो (Village Baraho of Powai tehsil of Panna district) में 21 सितंबर को एक युवती की आँखों में बलपूर्वक एसिड डाले जाने की घटना के दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को उपचार के लिये चित्रकूट अस्पताल (Chitrakoot Hospital) में दाखिल कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवती की आँखें सामान्य हैं।
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से प्राप्त जानकारी अनुसार गुड़िया बाई पिता फुंदर के साथ हुई घटना के आरोपित सुमेर सिंह पुत्र बहादुर सिंह एवं गुल्ली राजा उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved