img-fluid

‘मैच का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति’, भारत बनाम पाकिस्तान खेल को लेकर उद्धव ठाकरे का ऐलान

September 13, 2025

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आगामी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) क्रिकेट मैच (Cricket Match) को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) और बीजेपी (BJP) पर तीखा हमला बोला. ठाकरे ने कहा कि देशभक्ति का आज व्यापार हो रहा है, असल मुद्दों के आगे देशभक्ति कहीं दिखाई नहीं दे रही. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या रक्षा मंत्री यह कहेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो गया है?

उद्धव ठाकरे ने याद दिलाया कि लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी को अंधभक्तों ने पाकिस्तान की बहन कहा था, अब सरकार बताए कि उनके लिए क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि जब-जब मौका आता है, बीजेपी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहती है. ठाकरे ने दावा किया कि शिवसेना इस मैच का पूरे राज्य में निषेध प्रदर्शन करेगी.

उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि हर घर सिंदूर की तरह शिवसेना महिला कार्यकर्ता हर घर से सिंदूर इकट्ठा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगी. उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी को सच्चा स्टैंड लेना है तो उन्हें इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए. अगर BCCI के सचिव जय शाह वहां गए, तो क्या वे भी देशद्रोही कहलाएंगे और क्या जो लोग यह मैच देखेंगे, उन्हें भी देशद्रोही कहा जाएगा?


अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेल आयोजनों के बहिष्कार की मिसाल देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि 1980 में जब रूस ने अफगानिस्तान पर हमला किया था, तब अमेरिका के नेतृत्व में 60 देशों ने मॉस्को ओलंपिक का बहिष्कार किया था. 1984 में रूस ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक का बहिष्कार किया. 2022 में बीजिंग विंटर ओलंपिक में भी अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों ने भाग नहीं लिया था. ठाकरे ने तर्क दिया कि जब बड़े देश ऐसा कर सकते हैं तो भारत क्यों नहीं?

बीजेपी नेताओं द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि मातोश्री में पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद को बुलाकर सम्मानित किया गया था, उद्धव ठाकरे भड़क गए. उन्होंने कहा कि जावेद मियांदाद मातोश्री आए थे, लेकिन बाला साहब ठाकरे कभी उनके घर केक खाने नहीं गए. मोदी खुद पाकिस्तान जाकर खाते हैं. बीजेपी के नेताओं की औकात नहीं है कि वे बाला साहब की देशभक्ति पर सवाल उठाएं. ठाकरे ने साफ कहा कि क्रिकेट मैच का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति होगी और जनता को इस विरोध में शामिल होने का आह्वान किया.

Share:

  • टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप बढ़ाएंगे समंदर में भारत का दबदबा, अमेरिका संग होने वाली है बड़ी डील

    Sat Sep 13 , 2025
    डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ (Tariff) धमकियों के बीच भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच रक्षा सहयोग (Defence Cooperation) एक नया आयाम हासिल करने वाला है. दोनों देशों के बीच भारतीय नौसेना के लिए 6 अतिरिक्त P-8I मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट (Maritime Patrol Aircraft) की डील लगभग तय हो चुकी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved