मनोरंजन

‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ का OTT पर भी धमाका, बनी साल में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म

मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ थियेटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी खूब पसंद की जा रही है। ओटीटी पर फिल्म की सफलता से उत्साहित रणबीर कपूर ने अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी फैंस को फिल्म का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। तो वहीं फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने भी अपने प्रशंसक और फिल्म को सपोर्ट करने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर पहले दस दिनों में स्ट्रीम किए गए घंटो के आधार पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, शाहरुख खान, नागार्जुन जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया। थियेटर के बाद अब ओटीटी पर फिल्म की कामयाबी को रणबीर कपूर कहते हैं, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ को सिनेमाघरों के बाद अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मिले लोगो की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं। यह फिल्म हम सभी के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट थी और अयान मुखर्जी के लिए भी, जिन्होंने इस पर एक दशक तक काम किया। ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम की तरफ से मैं सभी फैंस को फिल्म का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’


‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी भी फिल्म को मिली जबरदस्त कामयाबी से काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब रन के बाद मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘ब्रह्मास्त्र’ के डिजिटल प्रीमियर की प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं और साथ ही आभारी भी हूं। लंबी यात्रा और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के लिए पूरी टीम ने जो कोशिश की है वह खूब रंग लाई, मैं सभी दर्शकों का फिल्म को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।’

9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने थियेटर में कामयाबी का नया रिकॉर्ड बनाया है। अब ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ ने भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पहले दस दिनों में स्ट्रीम किए गए घंटों की बुनियाद पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाया है। ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा’ कई मायनों में गेम चेंजर साबित हुआ है, फिल्म ने ना केवल दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है, बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई है।

Share:

Next Post

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सभी सांसद रहे मौजूद

Tue Dec 6 , 2022
नई दिल्ली। बुधवार यानी सात दिसंबर से होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री और भाजपा सांसद राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ओम बिरला कार्य सलाहकार समिति की एक […]