खेल

ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो रिहा, फर्जी पासपोर्ट मामले में पराग्वे में थे नजरबंद

लीड्स। पराग्वे में पांच महीने तक होटल में नजरबंद रहने के बाद ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो को रिहा कर दिया गया है और वह ब्राजील लौटने के लिए स्वतंत्र हैं।

देश में प्रवेश करने के लिए फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करने के बाद रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रॉबर्टो एसिस को मार्च के शुरू में पराग्वे में गिरफ्तार किया गया था।

रोनाल्डिन्हो पर 90,000 डॉलर (67.32 लाख रु.) का जुमार्ना लगाया गया है,साथ ही उन्हें दो साल तक हर तीन महीने में उन्हें ब्राजील के एक संघीय न्यायाधीश को समक्ष पेश होना होगा। वहीं, एसिस को 110,000 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया और साथ ही दो साल तक उन्हें ब्राजील छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस को फर्जी पासपोर्ट के मामले में मार्च में ही नजरबंद किया गया था। 32 दिन पराग्वे की जेल में बिताने के बाद रोनाल्डिन्हों को घर में नजरबंद किया गया था। इन दोनों को 16 लाख अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने की सहमति के बाद अप्रैल में राजधानी असुनसियन के चार सितारा प्लमारोगा होटल में स्थानांतरित किया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रसूखदार अधिकारी के कहने पर मारपीट के मामले में एफआईआर से कटा था पीयूष का नाम

Tue Aug 25 , 2020
बिल्डर की धुनाई कर चुके हैं पीयूष व साथी, फिर होगी जांच शुरू भोपाल। आईटी के छापे में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का आसामी निकला पीयूष गुप्ता शहर में पदस्थ रहे रसूखदार अधिकारियों का करीबी रहा है। उसने विगत वर्ष मई माह में प्रापर्टी विवाद के चलते एक बिल्डर की धुनाई की थी। इस मालमे […]