img-fluid

ब्राजील : विमान दुर्घटना में चार फुटबॉलरों की मौत

January 25, 2021

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के उत्तरी शहर पलमास के पास एक विमान दुर्घटना में ब्राजील के फुटबॉल क्लब पालमास के अध्यक्ष और चार खिलाड़ियों की मौत हो गई। यह घटना रविवार को घटी। 

क्लब ने एक बयान में कहा, “क्लब के अध्यक्ष लुकास मीरा और चार खिलाड़ी — लुकास प्रैक्सिडेस, गुइलहेम नोए, रानूल और मार्कस मोलिनारी की रविवार को तब मौत हो गई, जब ब्राजील के उत्तरी शहर पलमास के पास उनका विमान टोकेनटेंस एयरफील्ड पर टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई। 


विमान, पालमास और विला नोवा के खिलाफ सोमवार को खेले जाने वाले कोपा वर्डे मैच के लिए लगभग 800 किमी दूर, गोयनिया शहर के लिए उड़ान भर रहा था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ये खिलाड़ी और क्लब के अध्यक्ष टीम से अलग यात्रा कर रहे थे, क्योंकि वे कोविड-19 परीक्षण में पहले सकारात्मक पाए गए थे और क्वारंटीन में थे। 

Share:

  • मंत्री के काफिले में शामिल कार ने मैकेनिक को कुचला

    Mon Jan 25 , 2021
    भोपाल। प्रदेश की आदिम जाति कल्याण विभाग की मंत्री मीना सिंह के काफिले में शामिल वाहन अनियंत्रित होकर मोटर पार्टस की दुकान में घुस गया और मैकेनिक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंत्री उमरिया से पाली जा रही थीं। मंत्री मीना सिंह उमरिया से पाली दौरे पर जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved