img-fluid

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना पॉजिटिव पाए गए

July 08, 2020


साओ पाउलो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बोलसोनारो की कोविड-19 की जांच सोमवार को की गई थी। फेफड़ों का ‘एक्स-रे’ कराने के बाद उनकी यह जांच की गई। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण के बारे में नहीं बताया था। हालांकि, ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। इससे पहले बोलसोनारो खुद को लगातार स्वस्थ बताते रहे हैं।
ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोलसोनारो की कोविड—19 की तीन जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, इन तीनों जांच रिपोर्टों में उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। वर्ल्डोमीटर के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, ब्राजील में कोरोना के साढ़े दस लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं और अभी तक 65,000 लोगों की जान जा चुकी है।
इस बीच, ब्राजील के अमेजन वर्षावन में मनौस और रियो डी जेनेरियो के महानगरीय क्षेत्र में ड्यूक डे काक्सियास में निजी स्कूलों में एक बार फिर कक्षाएं शुरू हो गई। कोविड-19 के प्रकोप के बाद ऐसा करने वाले ये पहले शहर हैं। देश के निजी स्कूल संघ ‘फेनेप’ के अनुसार अमेजन के गवर्नर और ड्यूक डे काक्सियास के मेयर ने सोमवार को शहर के निजी स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी थी। अन्य शहरों में अभी स्कूल नहीं खुले हैं।

Share:

  • कोरोनाः पिछले 24 घंटे में 22752 नए मामले सामने आए, 482 लोगों की मौत

    Wed Jul 8 , 2020
    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved