
लंदन। ब्रिटेन (Britain) ने फ्रांस (France) को धमकी दी है कि अगर उसने अपने बंदरगाहों पर ब्रिटेन की नौकाओं (Boat) को रोकने की धमकी पर अमल करता है तो उसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई (retaliate over threats) की जाएगी. फ्रांस के अधिकारियों द्वारा ब्रिटेन(Britain) की मछली पकड़ने वाली दो नौकाओं पर जुर्माना लगाए जाने और एक नौका को गुरुवार को रातभर बंदरगाह में खड़ा रखने के बाद ब्रिटेन (Britain) ने फ्रांस (France) के राजदूत को तलब किया.
दरअसल, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद लंदन और पेरिस के बीच संबंध खराब हुए हैं. फ्रांस (France) ने धमकी दी है कि अगर ब्रिटेन के जलक्षेत्र में फ्रांस की नौकाओं को मछली पकड़ने के लिए और अधिक अनुमति नहीं दी गई तो वह ब्रिटेन की नौकाओं को रोकेगा और उसके पोतों की जांच को और कड़ी करेगा.
क्या था पूरा मामला?
एक ब्रिटिश ट्रॉलर को फ्रांस ने जब्त कर लिया और एक अन्य पर गुरुवार को ले हावरे की जांच के दौरान जुर्माना लगाया गया. फ्रांसीसी अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए ब्रिटिश जहाज के पास लाइसेंस नहीं था- स्कॉटलैंड के नाव के मालिक मैकडफ शेलफिश ने इस दावे को खारिज कर दिया. लेकिन यूरोपीय संघ ने कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने एक मार्च को लाइसेंस वापस ले लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved