img-fluid

ब्रिटेन के क्वारंटीन संबंधी नए नियम को बताया अराजक, बोले- डब्ल्यूएचओ द्वारा स्वीकृत वैक्सीन को दें मान्यता

October 02, 2021

नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन में छिड़ी क्वारंटीन की जंग के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का बयान सामने आया है। उन्होंने ब्रिटेन में प्रवेश के लिए बनाए गए नियमों को अराजक करार दिया है। दरअसल, बोरिस जॉनसन प्रशासन ने भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को मान्यता देने से इंकार कर दिया है। इससे भारतीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसमें कोविशील्ड लगवा चुके बहुत से लोग शामिल हैं।

मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में अदार पूनावाला ने कहा कि यह स्थिति बिल्कुल अराजक है। मैं सभी देशों से एक साथ एक समझौते पर आने का आह्वान करता हूं। हम सभी कम से कम उन वैक्सीन को मान्यता दे सकते हैं, जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मान्यता दी गई है।


ब्रिटेन ने मान्यता देने से किया इंकार 
ब्रिटेन ने भारत को वैक्सीनेशन की मान्यता देने से इंकार कर दिया है। नए नियम के तहत ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को अनवैक्सीनेटेड माना जाएगा। भले ही वे दोनों टीके लगवा चुके हों। बता दें, कोविशील्ड ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का भारतीय संस्करण है। यह उन छह वैक्सीन में से एक है, जिन्हें भारत में मान्यता दी गई है।

भारत ने भी दिया करारा जवाब 
क्वारंटीन संबंधी नए नियम लागू करने के बाद भारत ने भी ब्रिटेन को करार जवाब दिया है। भारत की ओर से भी ब्रिटिश नागरिकों के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है। यह नया नियम चार अक्तूबर से लागू होगा।

Share:

  • 'पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, घुसपैठ की कोशिश हुई तेज', सेना प्रमुख बोले- अफगानिस्तान पर पैनी नजर

    Sat Oct 2 , 2021
    लद्दाख। भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे (Indian Army Chief MM Naravane) दो दिन के दौरे पर लद्दाख (Ladakh) पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (Line of Actual Control) पर हालात नियंत्रण में है। भारत और चीन (India and China) के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved