
डेस्क। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) पर भारत (India) के रुख के लिए अपने लंबे समय से चले आ रहे समर्थन को दोहराया है। ब्लैकमैन ने PoK पर पाकिस्तान (Pakistan) के अवैध कब्जे (Illegal Occupation) का विरोध करते हुए कहा कि पूरे जम्मू और कश्मीर को भारत के साथ फिर से मिला देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने की उनकी मांग तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार की ओर से 2019 में लिए गए फैसले से जुड़ी नहीं है। जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में एक हाई-टी कार्यक्रम में बोलते हुए, ब्लैकमैन ने कहा कि उनका यह रुख 1990 के दशक की शुरुआत में बना था, खासकर कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद।
बॉब ब्लैकमैन ने कहा, “मैंने सिर्फ तब अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात नहीं की जब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया और लागू किया। मैंने यह बात 1992 में कही थी, जब कश्मीरी पंडितों को जम्मू और कश्मीर से बाहर निकाल दिया गया था।” उस समय की अपनी सक्रियता को याद करते हुए, ब्रिटिश सांसद ने कहा कि ब्रिटेन में विस्थापित समुदाय के साथ हुए अन्याय की ओर ध्यान दिलाने के लिए प्रयास किए गए थे। ब्लैकमैन ने कहा, “हमने उस समय एक बड़ी बैठक की थी ताकि लोगों से कहा जा सके कि यह गलत है, यह अन्याय है कि लोगों को सिर्फ उनके धर्म के कारण उनके पैतृक घरों से बाहर निकाला जा रहा था।”
ब्रिटिश सांसद ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में आतंकवाद की लगातार निंदा की है और जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के नियंत्रण की आलोचना की है। ब्लैकमैन ने कहा, “मैंने ना केवल होने वाले आतंकवाद की निंदा की है, बल्कि मैंने जम्मू और कश्मीर रियासत के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे की भी निंदा की है।” उन्होंने कहा, “मैंने शुरू से ही कहा है कि पूरे जम्मू और कश्मीर रियासत को भारत के शासन के तहत फिर से मिला देना चाहिए।”
ब्लैकमैन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उस समय एक्स पर एक पोस्ट में, कंजर्वेटिव सांसद ने कहा था कि वो इस हमले से स्तब्ध हैं जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की राहत है कि तब से शांति बनी हुई है, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक है। उन्होंने ब्रिटेन की सरकार से आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने का आग्रह किया, क्योंकि नई दिल्ली पश्चिमी देशों के साथ करीबी सुरक्षा सहयोग चाहता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved