
क्वीन्सटाउन । न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand women’s cricket team) की बल्लेबाज ब्रुक हॉलिडे (Brooke Holiday) भारत (India) के खिलाफ आखिरी दो एकदिनी मैचों से बाहर हो गई हैं। हॉलिडे एक कोरोना संक्रमित (corona infected) के संपर्क में आ गईं थीं,जिसके बाद उन्हें शेष बचे मैचों से बाहर कर दिया गया है।
हॉलिडे ने अपने साथी के साथ बाहर भोजन किया, जो बाद में कोरोना संक्रमित पाया गया और इसलिए उन्हें सात दिनों के लिए अपने होटल के कमरे में आइसोलेट रहना पड़ेगा।
हॉलिडे का कल कोविड-19 परीक्षण नकारात्मक आया था और अब उनके आइसोलेशन के पांचवें दिन फिर से उनका परीक्षण किया जाएगा और यदि दूसरी बार भी उनकी रिपोर्ट नकारात्मक आती है तो वह अपनी आइसोलेशन अवधि समाप्त कर सकती हैं और शुक्रवार को टीम में फिर से शामिल हो सकती हैं।
हॉलिडे और उसके साथी दोनों ने सभी सरकारी और टीम स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया है। हॉलिडे के अलावा ली ताहुहू, मैडी ग्रीन और फ्रैन जोनास चौथे एकदिनी से बाहर हैं। ग्रीन और जोनास दोनों चोटिल हैं और आने वाले दिनों में उन पर नजर रखी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved