
इंदौर। नगर निगम द्वारा बीआरटीएस के कॉरिडोर में बने 19 बस स्टेशन तोडऩे के लिए शहर के कबाडिय़ों को बुलाने का काम शुरू किया गया है। यह बस स्टेशन तोडऩा नगर निगम के लिए गले की हड्डी बन गया है। अभी तक जो ठेकेदार बीआरटीएस में तोडफ़ोड़ का काम कर रहा था उसने भी इस काम को करने से हाथ ऊंचे कर दिए हैं।
बीआरटीएस के कॉरिडोर को तोडऩे की चुनौती नगर निगम के लिए भारी पड़ रही है। पहले तो नगर निगम को इस काम को करने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहा था। इसके बाद जब ठेकेदार मिला तो फिर उस ठेकेदार ने ठेका लेने के बाद एग्रीमेंट करने में बहुत समय लगा दिया। जब एग्रीमेंट भी हो गया तो उसके बाद यह ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं था। इस ठेकेदार के द्वारा अपना ठेका इंदौर के एक कबाड़ी को दे दिया गया।
[elpost]
इस कबाडी के द्वारा बीआरटीएस के 12 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की एक साइड की जाली और उसके नीचे के बीम को निकालने का काम कर दिया गया है। नगर निगम के द्वारा दूसरे साइट की जाली निकालने और बीम तोडऩे पर रोक लगा दी गई है। निगम के अनुभवी जनप्रतिनिधियों का मानना है कि यदि हम पूरी जाली तोड़ देंगे तो सडक़ पूरी चौडी हो जाएगी और अभी रोड डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो नहीं पाया है। ऐसे में इस सडक़ पर बहुत एक्सीडेंट होना शुरू हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में जब डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो जाएगा तो उसके बाद में ही दूसरे साइड की जाली और उसके नीचे का बीम तोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही इस कॉरिडोर में बने हुए 20 बस स्टेशन में से 19 बस स्टेशन को तोडऩे का काम भी चुनौती पूर्ण हो गया है। पुराने ठेकेदार के द्वारा व्हाइट चर्च चौराहा के पास में स्थित बस स्टेशन को तोडऩे का काम शुरू किया गया था। खूब ताकत लगाने पर भी वह इस काम को आधा अधूरा ही कर पाया है। इस काम को करने के दौरान इस ठेकेदार को इस बात का एहसास हो गया कि यह काम कर पाना इतना आसान नहीं है। इस स्थिति के चलते हुए ठेकेदार ने हाथ ऊंचे कर दिए हैं। इस ठेकेदार ने नगर निगम के अधिकारियों को साफ कह दिया है कि उक्त बस स्टेशन तोडऩा उसके लिए संभव नहीं हो पाएगा। जैसे ही ठेकेदार के द्वारा यह स्थिति स्पष्ट की गई है, वैसे ही नगर निगम के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए हैं। उन्हें अब समझ में आ गया है कि यह सारे बस स्टेशन उनके गले की हड्डी बन गए हैं। इन्हें तुड़वाना बहुत चुनौती पूर्ण कार्य है। ऐसे में अब नगर निगम ने विकल्प तलाशने पर काम शुरू कर दिया है। कल नगर निगम के जन कार्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा शहर के कुछ कबाडिय़ों को बुलवाया गया था। इन कबाडिय़ों से चर्चा करते हुए उन्हें यह ऑफर दिया गया है कि वह उक्त बस स्टेशन तोड़ दें।
कबाड़ी एक बस स्टेशन के देना चाहता है केवल 1 लाख
सूत्रों के अनुसार नगर निगम के अधिकारियों और कबाडिय़ों के बीच में कल जो मीटिंग हुई, उस मीटिंग में एक कबाडी उक्त बस स्टेशन तोडऩे के काम को करने के लिए तैयार हो गया। इस कबाडी का कहना है कि मैं बस स्टेशन भी तोड़ दूंगा और उसके सामान को भी ले जाऊंगा लेकिन उसके बदले में नगर निगम को एक बस स्टेशन के ?1 लाख से ज्यादा नहीं दूंगा। इतनी कम राशि में सारे बस स्टेशन तोडने का ठेका देने के लिए नगर निगम के अधिकारी तैयार नहीं है। अभी कल की बैठक में तो इतनी ही बात हो पाई है। अब नगर निगम के अधिकारी उक्त कबाडी के साथ मौके पर जाकर स्थिति देखेंगे। इसके साथ ही दूसरे कबाड़ी भी बुलवाए जाएंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved