बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BSP ने कसी कमर, मध्य प्रदेश में UP पैटर्न पर लड़ेगी चुनाव

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए जहां बीजेपी-कांग्रेस तैयारियों में जुटी हैं, वहीं अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी रणनीति बनाने में जुट गई है. बसपा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पैटर्न पर ही मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए बसपा ने एमपी की 29 सीटों को तीन जोन में बांटा है. पहले-दूसरे जोन में 10-10 सीटें, जबकि तीसरे जोन में 9 सीटें रखी गई हैं.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में बसपा के मध्य प्रदेश प्रभारी भी शामिल हुए थे. बैठक में मिले निर्देशों के अनुसार बसपा ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के पैटर्न (pattern) के अनुरूप मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों को तीन जोन में बांटा (divided into three zones) गया है. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान में बसपा की मध्य प्रदेश में एक भी सीट नहीं आई थी.


बसपा ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन जोन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इनमें मुख्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल शामिल हैं. तीनों ही प्रभारी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बसपा ने प्रदेश को तीन जोन में बांटा हैं, जिनमें ग्वालियर-मध्य क्षेत्र, रीवा-जबलपुर और मालर्वा-निमाड़-मध्य क्षेत्र-2 शामिल हैं.

रीवा-जबलपुर जोन में खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडलवा, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को शामिल किया गया है. जबकि ग्वालियर-मध्य क्षेत्र में मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना, राजगढ़, दमोह, बैतूल और होशंगाबाद शामिल हैं. इसी तरह मालवा-निमाड-मध्य क्षेत्र-2 में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, धार, भोपाल और विदिशा शामिल हैं.

Share:

Next Post

सस्ती होगी हवाई यात्रा, इंडिगो ने फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को लिया वापस

Thu Jan 4 , 2024
नई दिल्ली: हवाई यात्रा (Air travel) आने वाले दिनों में सस्ती हो सकती है. देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस इंडिगो (Airlines Indigo) ने हवाई ईंधन (air fuel) के दामों में कटौती (price cut) के बाद फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को वापस लेने का फैसला किया है. एटीएफ (ATF)के दामों में तेज उछाल के […]