
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जनगणना जैसा सकारात्मक कदम उठाती है तो बसपा उसे संसद में और संसद के बाहर समर्थन देगी.
बसपा प्रमुख का यह बयान बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से जाति आधार पर जनगणना के मु्द्दे पर पीएम से मुलाकात के लिए समय मांगने के बीच सामने आया है. केंद्र सरकार ने केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अलग से जनगणना का प्रस्ताव किया है.
देश में ओ.बी.सी. समाज की अलग से जनगणना कराने की माँग बी.एस.पी. शुरू से ही लगातार करती रही है तथा अभी भी बी.एस.पी. की यही माँग है और इस मामले में केन्द्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बी.एस.पी. इसका संसद के अन्दर व बाहर भी जरूर समर्थन करेगी।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2021
मायावती ने एक ट्वीट में लिखा, ‘बीएसपी देश में शुरू से ही ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग करती रही है. अभी भी बीएसपी की यही मांग है. इस मामले में केंद्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बी.एस.पी. इसका संसद के अन्दर व बाहर भी जरूर समर्थन करेगी’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved