
पुलिस पहुंची मौके पर…जांच जारी
इंदौर। आज सुबह चिमनबाग चौराहे (Chimanbagh Square) के पास एक कंकाल (Skeleton) मिलने से सनसनी फैल गई। एमजी रोड पुलिस (MG Road Police) ने बताया कि शिक्षा विभाग के दफ्तर के पास की गली में अकड़ा और जला हुआ कंकाल (Skeleton) मिला है।
कंकाल (Skeleton) किसका है, यह साफ नहीं हुआ है। यह भी पता नहीं चला कि यह कंकाल (Skeleton) महिला या पुरुष का है। गली में कचरा पड़ा रहता है, जिसके चलते लोगों का यहां कम ही आना-जाना होता है। पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा। आशंका है कि किसी की हत्या कर लाश जलाकर यहां फेंकी गई है। कंकाल को जांच के लिए एमवाय हास्पिटल पहुंचाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved