
जबलपुर। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य राज्यों खासतौर पर नागपुर के लिये बंद की गई बसों की सेवा एक मर्तबा फिर शुरु कर दी गई है। जानकारी अनुसार आज बुधवार से नागपुर की ओर जाने वाली बसों को हरी झण्डी दे दी गई है। जिससे बस ऑपरेटरों व यात्रियों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर टू नागपुर को लाईफ लाईन कहा जाता है। कोरोना काल में महाराष्ट्र में रोजाना बढ़ते मरीजों को देखते हुए जबलपुर से नागपुर की बस सेवाएं बंद कर दी गई थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जैसे-जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या घटी वैसे ही बसो का परिवहन एक मर्तबा फिर रफ्तार पकडऩे लगा है। विगत 21 मार्च से नागपुर के लिये बंद की गई बस सेवा को पुन: बहाल किया गया है।
पिछले पांच माह से नागपुर के लिये बस सेवा बंद थी, जिसे आज पुन: चालू किया गया है। जिससे बस ऑपरेटरों व यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। आज पहले दिन ही नागपुर जाने वाली बसों में यात्रियों की काफी संख्या देखी गई है। बस ऑपरेटरों ने भी अब राहत की सांस ली है।
बच्चू रोहणी, बस संचालक
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved