img-fluid

भारत कब तक बन जाएगा हिंदू राष्ट्र? शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने बता दी डेडलाइन

July 07, 2025

डेस्क: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती (Shankaracharya Nischalananda Saraswati) में महाकुंभ (Maha Kumbh)के दौरान हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बयान दिया था, जो कि काफी चर्चा में रहा था. उन्होंने कहा था कि हिंदू राष्ट्र का संकल्प जरूर साकार होगा. इसको लेकर हाल ही में शंकराचार्य से फिर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि भारत (India) कब तक हिंदू राष्ट्र बनेगा. शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने सवाल के जवाब में कहा कि अभी क्रम चल रहा है और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.


शंकराचार्य निश्चलानंद ने हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के सवाल पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  तक का जिक्र कर दिया. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में डेडलाइन से जुड़े सवाल पर कहा, ”उसी क्रम में आगे बढ़ रहे हैं. मोदी जी हिंदू राष्ट्र का खंडन करते हैं क्या? विश्व के 54-55 देशों में हिंदू रहते हैं, सभी के पूर्वज सनातनी थी. ईसाह मसीह के पूर्वज कौन थे? गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि उनके पूर्व कश्मीरी पंडित थे.”

Share:

  • इस देश में मिला 3500 साल पुराना खोया हुआ शहर, 8 साल तक चली रिसर्च

    Mon Jul 7 , 2025
    डेस्क: पेरू (Peru) के बरांका प्रांत के उत्तरी हिस्से में समुद्र तल से करीब 600 मीटर की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर स्थित है. पेनिको (Panico) एक प्राचीन शहर (Ancient City) का खोज किया किया गया है. इसके बारे में पता लगाने में रिसर्चर्स (Researchers) को पूरे 8 साल का समय लगा. ये लीमा से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved