img-fluid

US कोर्ट से बायजू रवींद्रन को बड़ा झटका, चुकानी होगी 1 अरब डॉलर से अधिक की रकम

November 23, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) की एक अदालत (Court) ने बायजू अल्फा (Byju Alpha) और अमेरिका (America) के लेंडर GLAS ट्रस्ट कंपनी LLC की याचिका के आधार पर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के खिलाफ डिफॉल्ट निर्णय सुनाया है। इस आदेश के तहत रवींद्रन को व्यक्तिगत रूप से एक अरब अमेरिकी डॉलर (One billion US dollars) से अधिक की राशि चुकानी होगी। इस मामले की सुनवाई के दौरान डेलावेयर दिवाला अदालत ने पाया कि रवींद्रन ने उसके दस्तावेजी जानकारी आदेश का पालन नहीं किया और कई मौकों पर टालमटोल करते रहे।


कोर्ट के फैसले में क्या कहा गया?
कोर्ट के फैसले में कहा गया- अदालत ने प्रतिवादी रवींद्रन के खिलाफ डिफॉल्ट निर्णय सुना दिया है। इसमें 533,000,000 अमेरिकी डॉलर की राशि उनके व्यक्तिगत भुगतान के लिए निर्धारित की गई है, और खंड 2, खंड 5 और खंड 6 से संबंधित मामले में 540,647,109.29 अमेरिकी डॉलर की राशि चुकाने का आदेश दिया गया है। अदालत ने रवींद्रन को निर्देश दिया कि वह बायजू अल्फा के कोष और उनसे हुई किसी भी आय, जैसे कि कैमशाफ्ट एलपी ब्याज का पूरा और सटीक हिसाब दें, जिसमें हर एक लेन-देन और उससे हुई किसी भी आय को शामिल किया जाए।

कब वजूद में आई थी बायजू अल्फा
बायजू अल्फा की स्थापना उस समय हुई थी जब रवींद्रन एडुटेक कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंधन कर रहे थे, जो बायजू ब्रांड के तहत काम करती थी। इस कंपनी ने अमेरिका के ऋणदाताओं से एक अरब डॉलर का लोन लिया था। बाद में ऋणदाताओं ने आरोप लगाया कि बायजू अल्फा ने लोन की शर्तों का उल्लंघन किया और कुल लोन में से 53.3 करोड़ डॉलर गैरकानूनी तरीके से अमेरिका से बाहर ले जाया गया। GLAS ट्रस्ट ने डेलावेयर अदालत में मामला दायर किया और बायजू अल्फा का नियंत्रण लेने का आदेश प्राप्त किया।

बायजू अल्फा और GLAS ट्रस्ट दोनों ने 53.3 करोड़ डॉलर और उससे जुड़े लेन-देन की जानकारी के लिए अदालत से आदेश मांगा। नवीनतम 20 नवंबर 2025 के निर्णय के अनुसार, अदालत ने पाया कि रवींद्रन को दस्तावेजी जानकारी आदेश की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसका पालन करने से इनकार किया। अदालत ने पहले भी इस मामले में अवमानना ​​आदेश जारी किया था, लेकिन रवींद्रन ने दस्तावेजी जानकारी देने या जुर्माने का भुगतान करने से इनकार किया।

Share:

  • टेस्ट में पहली बार किसी टीम के 4 बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत... पर कोई भी नहीं बना पाया अर्धशतक

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्ली। गुवाहटी टेस्ट मैच (Guwahati Test Match) बहुत खास है। पहली बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी मैच से टेस्ट क्रिकेट की सदियों पुरानी परंपरा को नया रूप मिला है, जिसमें टी ब्रेक (Tea break) पहले और लंच ब्रेक बाद में हो रहा है। इस बीच साउथ अफ्रीका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved