बड़ी खबर

सीएए देश का कानून है और हम इसे लागू करेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


धर्मतला । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा, सीएए (CAA) देश का कानून है (Is the Law of the Country) और हम इसे लागू करेंगे (We will Implement it) ।


धर्मतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जिस राज्य में इतनी घुसपैठ होती है, क्या वहां कभी विकास होगा ? इसलिए ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं… लेकिन मैं कहूंगा कि सीएए देश का कानून है और इसे कोई नहीं रोक सकता… हम इसे लागू करेंगे ।

शाह ने कहा 2026 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। लेकिन इससे पहले 2024 का चुनाव आ रहा है। 2019 में आपने 18 सीटें दी थी। मैं आपसे करबद्ध विनती करने आया हूं कि 2024 में इतनी सीटें दीजिए कि मोदी जी को शपथ विधि के बाद कहना पड़े कि मैं बंगाल के कारण प्रधानमंत्री बना हूं।

अमित शाह ने कहा मोदी जी ने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया है। कश्मीर से जिस धारा-370 को हटाने के लिए बंगाल के सपूत श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया था, उस धारा- 370 को मोदी जी ने समाप्त किया।वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया। भारत के तिरंगे को चंद्रयान 3 के माध्यम से चांद पर पहुंचाया। नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया।

Share:

Next Post

एफडीआई पॉलिसी 2023 के तहत पहली फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया योगी सरकार ने

Wed Nov 29 , 2023
लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) ने एफडीआई पॉलिसी 2023 के तहत (Under FDI Policy 2023) पहली फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी (First Front End Land Subsidy) प्रदान करने का निर्णय लिया (Decided to Provide) । उत्तर प्रदेश में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2023 (एफडीआई 2023) के तहत फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्रदान करने के संबंध […]