
भाजपा की नई टीम करेगी प्रदेश का दौरा
भोपाल। भाजपा हाईकमान ने मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित नई टीम शीघ्र ही मध्यप्रदेश का दौरा करेगी। इससे पहले भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से दो बार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर चुके हैं। अपने पिछले दौरे के दौरान सिंधिया कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पूरे समय रहे और अपनी सक्रियता दिखाई। मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में सिंधिया समर्थकों को भी पूरा महत्व दिया जाएगा।
सिंधिया समर्थकों को महत्व
विस्तार में सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह को शामिल करना लगभग तय है। वहीं सिंधिया के जो 3 समर्थक चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए उन्हें निगम-मंडल में पद देने पर सहमति बन चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved