
इंदौर। एक कैफे (Cafe) पर पुलिस (Police) ने छापा मारा तो वहां युवा वर्ग (Youth) के लोग हुक्का पीते हुए पकड़ाए। हालांकि उन्हें समझाइश देकर घर रवाना किया और कैफे के संचालक पर कार्रवाई की गई। मनमंदिर टॉकिज (Manmandir Talkies) के पास ग्रेविटी मॉल के अंदर कैफे पर छापा मारकर पड़ताल की तो वहां प्रतिबंधित हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई देख वहां हुक्का पी रहे युवक इधर-उधर होने लगे। मीडिया के कैमरे देख मुंह छिपा लिए। पुलिस ने फ्लेवर वाले 10 हुक्के जब्त किए हंै। पुलिस ने मामले में निधि पटेल निवासी गौरीनगर, सुमित निवासी राहुल गांधी नगर, सूरज गांधी निवासी बापट चौराहा और ओमप्रकाश सोलंकी निवासी बिचौली मर्दाना के खिलाफ कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved