
– सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए एक साल का वक्त देने की मांग
नई दिल्ली। कारोबारी संगठन (Business Organization ) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर एक जुलाई से लगने वाले प्रतिबंध को एक साल और टालने की मांग की है। इसके लिए कैट ने रविवार को पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Environment Minister Bhupendra Yadav) को एक पत्र लिखा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार से इस संबंध में एक समिति बनाने का आग्रह भी किया है।
दरअसल सरकार के नए सर्कुलर के मुताबिक एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स पर प्रतिबंध लगने वाला है, जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के मैन्युफैक्चरिंग, इंपोर्ट, स्टॉकिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। कैट ने सरकार से इस आदेश को एक साल और टालने का आग्रह किया है। कारोबारी संगठन ने नागपुर में कारोबारियों की दो दिवसीय बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को यह पत्र नागपुर में आयोजित कैट के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के 100 से ज्यादा व्यापारी नेताओं से इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के बाद पत्र भेजा गया है। कारोबारी संगठन ने इस आदेश को एक और साल टालने और एक समिति बनाने का आग्रह किया है, जिससे सरकारी अधिकारियों और हितधारकों के प्रतिनिधियों को एकल उपयोग प्लास्टिक के समान विकल्पों का सुझाव देने का एक समयबद्ध निर्देश जारी किया जा सकेगा। इसके बाद बिना किसी व्यवधान के देश एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग बंद कर सके।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रदूषण को कम करने के लिए, पर्यावरण के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए। लेकिन, किसी भी वस्तु पर प्रतिबंध से पहले उसका विकल्प ढूंढना भी बेहद जरूरी है। कैट महामंत्री के मुताबिक सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माण इंडस्ट्री वार्षिक आधार पर 60 हजार करोड़ रुपये की है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। सिंगल यूज प्लास्टिक केवल निजी नहीं, बल्कि सरकारी संस्थानों में भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। ऐसे में बिना किसी विकल्प के इसे बंद कर देने से खुदरा व्यापार क्षेत्र में भारी नुकसान होगा।
कैट महामंत्री का मानना है कि इस प्रतिबंध का सीधा असर व्यापारियों पर होगा। कारोबारी संगठन के मुताबिक सिंगल यूज प्लास्टिक का अधिकांश हिस्सा बड़ी मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग इकाइयों में अपने प्रोडक्ट को पैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल तब तक होता रहेगा, जब तक बड़े स्तर पर यह नहीं बंद होता। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved