
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में एक सीट (Seat) पर भाजपा (BJP) की जीत ने वहां की राजनीति (Politics) को गरमा दिया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने जहां इशारों में इसके लिए कांग्रेस (Congress) और पीडीपी (PSP) पर हमला बोला, वहीं विपक्षी पार्टी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी (BJP) के साथ ‘मैच फिक्स’ किया था. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की तीन सीट पर जीत से किसी को शिकायत नहीं होनी चाहिए, लेकिन शुक्रवार को मतदान के दौरान अंतिम क्षणों में उनकी पार्टी को कुछ लोगों से ‘विश्वासघात’ का सामना करना पड़ा. राज्यसभा चुनाव रिजल्ट पर बिफरे सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कुछ लोग हमारी मीटिंग में आए, खाना खाया और फिर धोखा दिया.
जम्मू कश्मीर के 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के खाते में एक ही सीट आई. अब्दुल्ला ने यहां एक गुलदाउदी उद्यान का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले गैर-भाजपा विधायकों में यह साहस होना चाहिए कि वे खुले तौर पर कहें कि उन्होंने उसे चार में से एक सीट जीतने में मदद की.
अब्दुल्ला ने कहा, ‘3-1 के नतीजे पर किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए. हमने इसे 4-0 करने की पूरी कोशिश की, लेकिन जैसा कि मैंने ‘एक्स’ पर पोस्ट (शुक्रवार को) में कहा था, आखिरी क्षणों में हमें कुछ लोगों से विश्वासघात का सामना करना पड़ा. अब लगभग सभी उन लोगों के नाम जानते हैं जिन्होंने हमारे साथ विश्वासघात किया. मुझे नहीं लगता कि यहां इसे दोहराने की जरूरत है, लेकिन यह अफसोस की बात है.’ हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि नेकां के सभी वोट बरकरार रहे और पार्टी उम्मीदवारों को ही मिले.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved