img-fluid

कनाडा : भारतीय की हत्या, टोरंटो में 20 वर्षीय शिवांक हुआ गोलीबारी का शिकार

December 26, 2025

टोरंटो. कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toronto) में हुई गोलीबारी (shooting) में एक भारतीय छात्र (Indian students) शिवांक अवस्थी (Shivank Awasthi) की मौत हो गई। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या पर दुख जताया।

दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई एक घातक गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं।’ भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘इस मुश्किल वक्त में दूतावास शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी जरूरी सहायता दे रहा है।’


गोली मारकर फरार हुए संदिगध हमलावर
पुलिस ने बताया कि अवस्थी को 23 दिसंबर को हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में गोली मारी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र को जमीन पर पड़ा हुआ पाया। शिवांक को वहीं पर ही मृत घोषित कर दिया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध फरार हो गए थे।

पुलिस की ओर से इलाके की तलाशी के दौरान परिसर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। इस हत्या के साथ टोरंटो में इस साल की 41वीं हत्या दर्ज की गई है। इस हत्या ने टोरंटो स्कारबोरो विश्वविद्यालय के छात्रों में डर और गुस्सा भर दिया है।

कैंपस में दिनदहाड़े मारी गई शिवांक को गोली
रेडिट पर एक पोस्ट में एक छात्र ने बताया कि शिवांक अवस्थी को कैंपस वैली के अंदर दिनदहाड़े गोली मार दी गई। यह इलाका छात्रों द्वारा खूब इस्तेमाल किया जाता है और विश्वविद्यालय की ओर से अक्सर इसका जिक्र किया जाता है। शिवांक अवस्थी की पहचान जीवन विज्ञान के तीसरे वर्ष के छात्र के रूप में हुई थी।

हाल ही में एक और भारतीय नागरिक की टोरंटो में हत्या कर दी गई थी। 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के सिलसिले में पुलिस टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है।सीबीसी न्यूज़ के अनुसार पुलिस ने कहा कि यह मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा नजर आता है। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वह हिमांशी खुराना के परिवार की सहायता कर रहा है।

Share:

  • आज से ट्रेन में यात्रा करना होगा महंगा, रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की अधिसूचना...

    Fri Dec 26 , 2025
    नई दिल्ली। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना (notification) जारी की। आज से ट्रेनों (train) में सफर करना थोड़ा महंगा हो जाएगा। द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराये में 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बढ़े किराये के तहत 215 किलोमीटर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved