img-fluid

Cannes फेस्टिवल : गाड़ी में बैठी थीं ऐश्वर्या राय, देखते ही चिल्लाई दोस्त

May 19, 2024

मुंबई (Mumbai) कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धूम दुनिया भर में है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने इस साल के 77वें फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है। एक्ट्रेस की गोल्डन ब्लैक ड्रेस के बाद उनका दूसरा लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐश्वर्या राय पूरे आत्मविश्वास के साथ नीले और सिल्वर रंग का टिनसेल गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। ऐश्वर्या राय के जबरदस्त लुक ने सबका ध्यान खींचा।

ऐश्वर्या और इवा का वीडियो वायरल
कान्स फिल्म फेस्टिवल के सेकेंड डे ऐश्वर्या राय बच्चन और इवा लोंगोरिया की मुलाकात चर्चा में बनी हुई है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में ऐश्वर्या कार के अंदर बैठी दिख रही हैं. वहीं इवा लोंगोरिया उनके पास से गुजर रही होती हैं. तभी उनकी नजर ऐश्वर्या पर पड़ती है. एक्ट्रेस को देखकर वो एक्साइटमेंट में जोर से चिल्लाने लगती हैं. इवा जिस तरह से ऐश्वर्या को देखकर चिल्लाई हैं, ऐसा लगा जैसे मानों सालों की बिछड़ी दो बहनें मिल गई हों.

वहीं ऐश्वर्या राय भी हॉलीवुड स्टार से मिलकर बेहद खुश नजर आईं. एक्ट्रेस ने कार से बाहर आते ही उन्हें गले लगाया. दोनों काफी देर तक हंसती-मुस्कुराती रहीं. इसके बाद कैमरे पर एक से बढ़कर एक पोज भी दिये. कैमरे पर दोनों की बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दी. दो बड़ी एक्ट्रेसेस को एक साथ देखना इनके फैन्स के लिये बड़ी ट्रीट से कम नहीं है. ऐश्वर्या और इवा के फोटोज-वीडियोज ने इनके चाहने वालों को दिन बना गये. एक फैन ने लिखा- कितनी प्यारी लग रही हैं दोनों. दूसरे ने लिखा कि जस्ट लाइक बेस्टफ्रेंड. वहीं कुछ लोगों ने दोस्ती हो तो ऐसी. अन्य ने लिखा- बिछड़ी सहेलियां मिलती हैं, तो ऐसा ही होता है.


एक्ट्रेस ने खूबसूरत गाउन और स्मोकी मेकअप से अपने लुक को पूरा किया। ऐश्वर्या राय का नया लुक फैंस को काफी पसंद आया है। ऐश्वर्या राय ने अपने दूसरे लुक से विदेशी समुदाय को चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को खूबसूरती के साथ कैरी किया। इस बीच उन्होंने कैमरापर्सन को फ्लाइंग किस भी दी। उन्होंने हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया के साथ भी तस्वीरें लीं। एक्ट्रेस के आउटफिट से लेकर उनके एक्सप्रेशन तक सब कुछ परफेक्ट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)


ऐश्वर्या राय हाल ही में घायल हो गईं और उनके एक हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ है। फिर भी ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने में एक कदम आगे हैं। ऐश्वर्या का दूसरा लुक भी फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया था। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फिगर को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। सिल्वर और ब्लू शिमरी गाउन के ट्रेल और स्लीव्स ने उनके स्टाइल को और बढ़ा दिया।

ऐश्वर्या की कैंडिड फोटो उनके कान्स लुक से ज्यादा वायरल हो गई है। इस फोटो में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या और आराध्या बालकनी में किसी का इंतजार करती नजर आ रही हैं। कान्स लुक से ज्यादा चर्चा में ऐश्वर्या की फोटो है।

Share:

  • आज CM केजरीवाल का BJP दफ्तर कूच, भाजपा मुख्यालय के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

    Sun May 19 , 2024
    नई दिल्ली. स्वाति मालीवाल (swati maliwal) से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासत चल रही है. केजरीवाल (kejriwal) के आरोपी निजी सचिव (pa) विभव कुमार (Vibhav Kumar) को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस (police) रिमांड में भेज दिया. इस मामले को लेकर आज हंगामे के आसार हैं क्योंकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved