img-fluid

Historical: जो काम कोई और कप्तान IPL में 2 बार भी नहीं कर पाया, वह श्रेयस अय्यर ने तीसरी बार कर दिखाया

June 02, 2025

नई दिल्‍ली । श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) ने कप्तान के तौर पर आईपीएल (IPL)का एक अद्भुत रिकॉर्ड (Amazing record)अपने नाम कर लिया है। श्रेयस अय्यर आईपीएल में एक नहीं, बल्कि तीन टीमों को अपनी कप्तानी में फाइनल(Finals under captaincy) तक का सफर तय करा चुके हैं। आईपीएल का ये 18वां सीजन है। अब तक कोई भी ऐसा कप्तान आईपीएल में नहीं हुआ, जिसने एक से ज्यादा टीम को फाइनल में पहुंचाया हो, लेकिन श्रेयस अय्यर ये कारनामा अब तीन टीमों के साथ कर चुके हैं।

श्रेयस अय्यर ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक का सफर तय कराया था। हालांकि, फाइनल में उनको मुंबई इंडियंस से हार मिली थी। इसके तीन साल बाद 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेकआर को अपनी कप्तानी में ना सिर्फ फाइनल में पहुंचाया था, बल्कि चैंपियन भी बनाया था। अब 2025 में पंजाब किंग्स को वे आईपीएल के फाइनल का तक का सफर तय करा चुके हैं।


आईपीएल में कई दिग्गज कप्तान हैं, जिनमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं, लेकिन श्रेयस के अलावा अन्य कोई कप्तानी एक से ज्यादा टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा सका है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तीन टीमों की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फाइनल में सिर्फ एक ही टीम को पहुंचा पाए हैं। इस तरह श्रेयस अय्यर ने एक इतिहास रचा है।

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 212.20 का था। मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इतिहास में पहली बार 200 प्लस रनों का टोटल बनाने के बावजूद हार मिली। 18 बार टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन कभी हार नहीं झेली थी।

Share:

  • Pakistan again raised the Kashmir issue, senior army officer raised the issue

    Mon Jun 2 , 2025
    Islamabad. Pakistan has again raised the Kashmir issue on the international stage. This time a senior army officer says that not resolving the Kashmir issue can prove to be disastrous. The special thing is that this comment has come at a time when the relations between the two countries remain sour after the terrorist attack […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved