
इंदौर। कल रात शहर में एक तेज रफ्तार कार (high speed car) चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खोया, जिससे वह पलट गई। कार पलटते ही उसमें बैठे दो युवक मौका देखकर घटना स्थल से भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के देवास नाका क्षेत्र का है। कल देर रात एक तेज रफ्तार कार क्षेत्र में बीआरटीएस रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें किसी प्रकार की जान-माल की नुकसानी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक सवार थे, जो दुर्घटना होते ही भाग गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लसूडिय़ा पुलिस ने उक्त बगैर नंबर की कार को यातायात क्रेन की मदद से उठाया और थाना परिसर भिजवाया। फिलहाल पुलिस कार के मालिक की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved