
- दीनदयाल चौराहे पर सुबह हादसा, बाल-बाल बचे कार सवार
जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत दीनदयाल चौक पर मैहर दर्शन कर लौट रहे कार सवारों को रविवार सुबह करीब 11.30 बजे एक तेज रफ्तार डम्पर के चालक ने टक्कर मार दी। हालांकि उक्त हादसे में किसी को चोटे तो नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद काफी देरतक मौके पर हंगामा होता रहा, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए कार चालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में लखनादौन निवासी 36 वर्षीय मनोज झारिया ने बताया कि वह अपने परिवार व दीदी व जीजा के साथ मैहर माता के दर्शन के लिये अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे-3638 से गय थे। जहां से वापस आते समय आज रविवार प्रात:11.30 बजे जैसे ही दीनदयाल चौराहे पर पहुंचे वैसे ही डम्पर क्रमांक एमपी 21 एच-1428 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार में ड्राईवर साईड पर टक्कर मार दी। जिससे वे और परिवार के लोग बाल-बाल बच गये, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।