img-fluid

music video ‘wild side’ में Cardi B & Normani ने बरपाया बोल्डनेस कहर

July 18, 2021

अमेरिकन आर्टिस्ट कार्डी बी और नोर्मेनी  (Artists Cardi B and Normani) का नया म्यूजिक वीडियो ‘वाइल्ड साइड’ (wild side)  रिलीज हो गया है। दोनों आर्टिस्ट ने इस म्यूजिक वीडियो में बोल्डनेस (boldness) की सारी हदें पार कर दी हैं। दोनों का यह म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में हैं । म्यूजिक वीडियो ‘वाइल्ड साइड में दोनों के डांस मूव्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। और सबसे बड़ी बात यह है कि इस म्यूजिक वीडियो में दोनों आर्टिस्ट ने खुद को न्यूड कर दिया है। दोनों इस म्यूजिक वीडियो में पूरी तरह न्यूड नजर आ रही हैं ।



बता दें कि नोर्मेनी ने इस म्यूजिक वीडियो की अनाउंसमेंट इसी साल फरवरी में की थी, जिसके बाद से फैंस इस म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। वहीं इस म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म कर रही कार्डी बी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी।वहीं नोर्मेनी की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में अपना पहला गाना ‘लव लाइज’ रिलीज किया था।इस गाने को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। वहीं अब वाइल्ड साइड में दोनों आर्टिस्ट को साथ देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

Share:

  • दुनिया में Corona Vaccination में पिछड़े कई गरीब देश, इस देश को मिली केवल 30 ही वैक्सीन

    Sun Jul 18 , 2021
    नई दिल्‍ली । जहां दुनिया में टीके (Vaccines) की अब तक तीन अरब से ज्यादा खुराके इस्तेमाल हो गईं, वहीं उत्तरी अमेरिका (North America) के देश हैती में 30 लोगों को ही टीका मिला है। हैती में शुक्रवार को पहली बार प्रयोगिक तौर पर चुनिंदा स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को टीका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved