• img-fluid

    दोहरे हत्याकांड में लूट का मामला भी दर्ज

  • December 20, 2020

     

    हत्या के बाद दिनभर होटल में रहा था प्रेमी जोड़ा
    इन्दौर। रूकमणी नगर में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल प्रेमी जोड़े पर अब हत्या के साथ ही लूट का प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद यह दोनों भागकर मंदसौर की एक होटल में दिनभर रूके थे।
    एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस की एक टीम कल मंदसौर गई थी जहां उन्होंने तप्तीश की तो पता चला कि ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की हत्या के बाद बेटी और उसका प्रेमी डीजे उर्फ धरंजय यादव निवासी गांधी नगर मंदसौर की निजी होटल में ठहरे थे। जहां दिनभर उन्होंने बिताया था। एएसपी के अनुसार पुलिस ने होटल से साक्ष्य जुटाएं हैं। अब पुलिस इन दोनों पर हत्या के साथ लूट का भी प्रकरण दर्ज करेगी। हत्या के बाद घर में रहे 1 लाख 14 हजार रुपए यह लेकर भागे थे। गौरतलब है कि कातिल धरंजय 21 दिसंबर तक रिमांड पर है जबकि उसकी प्रेमिका को बाल सुधार गृह में रखा गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 साल पूर्व डीजे के पिता नैनसिंह ने भी किसी की हत्या की थी, जब वह नाबालिग था। हालांकि अब तक यह जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है कि उसने किसकी हत्या की थी। नैनसिंह पर भी 3 मामले दर्ज हैं। वह ड्राइवर है।

    Share:

    उषा फाटक में फिर मिले 8 कोरोना मरीज, महू का मिलिट्री अस्पताल भी संक्रमित

    Sun Dec 20 , 2020
    174 क्षेत्रों में और बढ़ गए 405 मरीज इन्दौर। कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में 174 इलाकों से 405 और कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें उषाफाटक जेलरोड में एक बार फिर 8 मरीज निकले तो इतने ही मरीज महू के मिलिट्री हास्पिटल में भी पाए गए हैं। पिछले दिनों उषाफाटक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved