मनोरंजन

महेश मांजरेकर के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज, ये है पूरा घटनाक्रम

नई दिल्ली। हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक-एक्टर महेश मांजरेकर बड़े कानूनी विवाद में फंस गये हैं। मराठी फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों में बच्चों का इस्तेमाल किये जाने पर महेश के खिलाफ मुंबई की कोर्ट में POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। अदालत ने मामले की जांच के निर्देश माहिम पुलिस को दिये हैं।

महेश मांजरेकर के खिलाफ सेक्शन 292, 34, पोक्सो एक्ट के सेक्शन 14 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 और 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, महेश मांजरेकर निर्देशित मराठी फिल्म नाय वरण भाट लोंचा कोन नाय कोंचा (Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha) 14 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर काफी हंगामा मचा था और मुंबई की अदालतों में इसके खिलाफ शिकायतें और याचिका दायर हुई थीं।



एक शिकायत क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था की ओर से बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 295 और 34 के तहत दर्ज करवायी गयी थी। शिकायतकर्ता वकील डीवी सरोज ने दावा किया था कि फिल्म के कंटेंट से समाज में वैमनस्य फैल सकता है। दूसरी शिकायत पोक्सो के तहत सेशंस कोर्ट में दर्ज करवायी गयी थी। इसमें महेश और मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गयी थी।

Share:

Next Post

रूस और यूक्रेन में तनातनी चरम पर, पुलिस बोले- युद्ध को टाला नहीं जा सकता

Thu Feb 24 , 2022
मॉस्‍को। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में तनातनी चरम पर है. रूस की सेना (russian army) पूर्वी यूक्रेन में दाखिल हो चुकी है. रूस ने बुधवार को यूक्रेनी बैंकों और रक्षा, विदेश, आंतरिक सुरक्षा (Ukrainian banks and defence, Foreign, Internal security) जैसी अहम वेबसाइट पर साइबर अटैक (cyber attack) किया. रूसी हमले के मद्देनजर यूक्रेन […]