img-fluid

CBI ने विदेशी चंदा मामले में 40 जगहों पर की छापेमारी, रडार पर एनजीओ और गृह मंत्रालय के अधिकारी

May 11, 2022

नई दिल्‍ली । केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने कई एनजीओ (NGO) और गृह मंत्रालय से जुड़े अफसरों को पकड़ने के लिए देश में बड़ा ऑपरेशन चलाया है. नियमों का उल्‍लंघन करके एफसीआरए क्लियरेंस (FCRA Clearance) देने के मामले में यह ऑपरेशन छेड़ा गया है. मामले में हवाला से भेजे गए 2 करोड़ बरामद किए गए हैं जबकि एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्त में लिए गए है.


जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के इनपुट्स पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज देशभर में FCRA यानी विदेशी अंशदान अधिनियम के मामले में दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, कोयंबटूर, मैसूर सहित करीब 40 जगहों पर एनजीओ, मिडल मैन और गृह मंत्रालय के पब्लिक सर्वेंट, जो FCRA के कथित ल्‍लंघन और रिश्वत लेकर क्लिरेन्स देने वालों में शामिल हैं, को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी रहेगा.

सूत्रों के मुताबिक, एनजीओ के उन प्रतिनिधियों, बिचौलियों और MHA के अधिकारियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान छेड़ा गया जो कथित तौर पर FCRA मामलों के उल्‍लंघन और ऐसे मामलों को मंजूरी देने में शामिल थे.

Share:

  • Russia-Ukraine War: पुतिन की खास परेड निरीक्षण बोट बनी यूक्रेन के लेजर गाइडेड बम का निशाना

    Wed May 11 , 2022
    कीव। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन स्वास्तोपोल और सेंट पीटर्सबर्ग के समुद्र में तैनात अपने जंगी जहाजों के निरीक्षण और भाषण देने के लिए 001 नंबर वाली जिस खास पेट्रोल बोट का इस्तेमाल करते रहे हैं, उसे यूक्रेनी सेना ने लेजर गाइडेड बम का निशाना बना दिया। यूक्रेनी नौसेना के आधिकारिक फेसबुक चैनल पर इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved