img-fluid

फिल्‍म WAR 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटवाए गए कियारा आडवाणी के 50% बोल्ड सीन

August 11, 2025

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर-2’ (War-2 movie) में कियारा आडवाणी (kiara advani) ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। फिल्म सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, लेकिन इसके गाने और ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। सिर्फ कियारा आडवाणी की वजह से फिल्म देखने जा रहे फैंस के लिए बता दें कि फिल्म के एक गाने से सेंसर बोर्ड ने कियारा आडवाणी के कुछ सीन हटा दिए हैं। CBFC ने फिल्म में कियारा आडवाणी के कामुक दृश्यों को 50% तक कम करने को कहा है।

डिलीट किए जाएंगे इतने सेकेंड के बिकिनी सीन
कियारा आडवाणी के जिन सीन्स को सेंसर बोर्ड ने हटाने को कहा है उसके बाद फिल्म से तकरीबन 9 सेकेंड की क्लिप कम हो जाएगी। कियारा आडवाणी के ये सीन ‘आवन जावन’ सॉन्ग से हटाए जाएंगे। सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद दर्शकों का रिएक्शन काफी दिलचस्प है। एक यूजर ने इंस्टा पोस्ट पर कमेंट किया- फिल्म पठान से दीपिका पादुकोण के बिकिनी सीन तो नहीं हटाए गए थे। बता दें कि ‘पठान’ मूवी से दीपिका पादुकोण के बिकिनी सीन्स पर भी हंगामा हुआ था।


सीन हटाए जाने को लेकर निराश दिखी ऑडियंस
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सलमान, शाहरुख के स्पायवर्स का ही हिस्सा होगी। एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा- कियारा अपनी फिल्मों में काफी मेहनत करती है, लेकिन बाकी एक्ट्रेस की तुलना में हमेशा उनकी ही फिल्मों के साथ छेड़छाड़ की जाती है। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने फिल्म ‘वॉर-2’ से कियारा आडवाणी के सीन हटाए जाने को लेकर किए हैं। जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से लबरेज यह फिल्म सोशल मीडिया पर अभी चर्चा का विषय बनी हुई है। देखना है कि ओपनिंग डे पर फिल्म कितनी कमाई करती है।

Share:

  • IIT रुड़की के 30,000 से ज्यादा छात्रों की पर्सनल डिटेल लीक

    Mon Aug 11 , 2025
    रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) रुड़की (Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee) के 30,000 से ज्यादा छात्रों और पूर्व छात्रों की निजी जानकारी (Personal information.) वर्षों से एक पब्लिक वेबसाइट पर लीक (Leaked on public website) होने की बात सामने आई है। इसे डेटा प्राइवेसी में एक बड़ी चूक माना जा रहा है, जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved