img-fluid

उर्फी जावेद के आंटी बोलने पर भड़की चाहत खन्ना का पलटवार, पोस्ट शेयर कर कह दी ये बात

September 19, 2022

नई दिल्‍ली। उर्फी जावेद ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़ी 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में अभिनेत्री चाहत खन्ना (Actress Chahat Khanna) का नाम आने के बाद उन पर तंज कसते हुए आंटी कहा था, तो वहीं अब उर्फी जावेद पर भड़की चाहत खन्ना ने पलटवार किया है।



उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच चल रही सोशल मीडिया वॉर (social media war) दिन पर दिन बढ़ती ही जा रहा है। एक तरफ जहां हाल ही में उर्फी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में अभिनेत्री चाहत खन्ना का नाम आने के बाद उनपर तंज कसते हुए आंटी कहा था, तो वहीं अब चाहत खन्ना ने भी उर्फी को करारा जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी (insta story) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘बिना कुछ जाने बोल देना एकदम बेवकूफ होने जैसा है। अगर दिमाग होता तो काम करती या शूट करती ना कि सेमी न्यूड स्पोटिंग्स (Semi Nude Sportings) करती चलो कोई ना, आप मां, बीबी और आंटी बनने लायक नहीं है, दूसरों को आंटी बोलकर खुश हो जाओ। अल्लाह आपको अक्ल नवाजे।’

चाहत यह पोस्ट वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि उर्फी के इस पोस्ट का चाहत क्या जवाब देती हैं। हालांकि उर्फी जावेद और चाहत खन्ना की ये जुबानी जंग कोई नई नहीं है। सोशल मीडिया के जरिये दोनों अक्सर एक -दूसरे पर तंज कसती नजर आती है।

Share:

  • उज्जैन में सड़क मार्ग का नाम ‘ब्रह्मलीन पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज’ होगा

    Mon Sep 19 , 2022
    उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार 19 सितम्बर को उज्जैन के होटल अथर्व में सद्गुरूदेव ब्रह्मलीन पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज (Sadgurudev Brahmalin Padmabhushan Swami Satyamitranand Giri Maharaj) की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shri Shivraj Singh […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved