बड़ी खबर

महाराष्ट्र में Lockdown की संभावना, रात 8:30 बजे संबोधित करेंगे CM उद्धव ठाकरे

मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मंगलवार रात 8:30 बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है मुख्यमंत्री राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार राज्य में आसमान छू रहे कोविड-19 मामलों के बीच कड़े प्रतिबंधों के लिए SOP तैयार कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा होगी तो वह पिछले साल की तरह सख्त नहीं होगा. सोशल मीडिया के जरिए रात 8.30 बजे उद्धव ठाकरे जनता को संबोधित करेंगे. नई SOP और गाइडलाइन बुधवार से लागू होंगी.


महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड -19 (COVID-19) से 258 मौतें हुईं. वहीं 51,751 नए मामले सामने आए. जांच के लिए लैब भेजे गए 2,23,22,393 प्रयोगशाला नमूनों में से, 34,58,996 आज तक कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में 31,75,224 लोग होम क्वारंटीन हैं. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 5,64,746 एक्टिव मामले हैं.

जारी किए जाएंगे दिशा निर्देश
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के लिए मंगलवार को कुछ नयी पाबंदी के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगी. मुंबई के प्रभारी मंत्री शेख ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार में कुंभ मेला से लौटने वाले लोगों के संबंध में निर्देश पर फैसला करेगी क्योंकि वहां पर कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन नहीं हुआ.

मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोविड-19 कार्यबल के सदस्यों से बात कर चुके हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं और उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की है. हमने वीकेंड लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू और अन्य उपायों को आजमा लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए हम आज नया दिशा-निर्देश लागू करेंगे.’’

लॉकडाउन का दिया था संकेत
पिछले सप्ताह सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तारित लॉकडाउन लागू करने का संकेत दिया था.

Share:

Next Post

अब विदेशी Corona Vaccine को भारत में मिलेगी जल्द मंजूरी, केन्द्र ने दी अनुमति

Tue Apr 13 , 2021
नई दिल्ली । रूस की स्पूतनिक- वी वैक्सीन (Sputnik-V vaccine) को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अब कोरोना (Corona) की दूसरी वैक्सीन (Vaccine) को भी अनुमति देने की कवायद तेज हो गई है। वैक्सीन मंजूरी के लिए गठित नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप (NGVAC) की बैठक में लिए गए इस फैसले को केन्द्र सरकार (Central […]