img-fluid

नियमों में हुआ बदलाव, अब Covishield Vaccine की लगेगी केवल एक डोज? जानिए क्‍या है सच्चाई

June 05, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने देश में टीकाकरण की रफ्तार को तेज कर दिया है। देश में अब तक 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। परिणामस्वरूप जिन हिस्सों में ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है, वहां पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी कम होनी शुरू हो गई है। दूसरी तरफ विशेषज्ञ, वैक्सीनेशन को ही कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका मान रहे हैं।

वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल में बदलाव करते हुए सरकार ने हाल ही में टीके की दो डोज के बीच के अंतराल को 6-8 हफ्तों से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते का कर दिया है। इसके अलावा अब स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी टीकाकरण कराने की अनुमति दे दी गई है। इसी क्रम में टीकाकरण के नियमों में बदलावों से संबंधित सोशल मीडिया में एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में काफी भ्रम की स्थिति को जन्म दे दिया है। आइए जानते हैं क्या है यह वायरल पोस्ट और इसके दावों में कितनी सच्चाई है?

क्या है वायरल पोस्ट?
टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया में इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने अब कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। अब से लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज की जगह सिर्फ एक डोज ही दी जाएगी। वायरल पोस्ट के दावे के मुताबिक- ‘हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन के दौरान पाया है कि कोविशील्ड वैक्सीन की एक खुराक ही शरीर में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडीज निर्मित कर देती है। यह एंटीबॉडीज कोरोना संक्रमण से सुरक्षा देने में पर्याप्त हैं। कोविशील्ड की एक खुराक से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है।

क्या वास्तव में अब दूसरे डोज की आवश्यकता नहीं है?
सोशल मीडिया में कोविशील्ड वैक्सीन की डोज को लेकर वायरल इस पोस्ट के बारे में नीति आयोग ने लोगों को वास्तविकता से रूबरू कराया है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ वी के पॉल,सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग ने बताया कि कोविशील्ड की एक डोज लगाने वाली खबर ग़लत है। भारत में कोविशील्ड का शिड्यूल 2 डोज का है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहली डोज के 12 हफ्ते के बाद दूसरी डोज लेना जरूरी है।

वैक्सीनेशन के नियमों में बदलावों को भी जान लीजिए
टीकाकरण को लेकर बनाए गए सरकारी पैनल ने कोविशील्ड वैक्सीनेशन की डोज के अंतराल को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने का सुझाव दिया, जिसे अब केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। नए नियमों के मुताबिक अब कोविशील्ड वैक्सीनेशन की पहली डोज के बाद 12-16 हफ्ते के बाद दूसरी डोज देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा हाल ही में सरकार ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी टीकाकरण कराने की अनुमति दे दी है।

वैक्सीनेशन के साथ अन्य उपाय भी जरूरी
दुनिया के तमाम वैज्ञानिकों का मानना है कि वही देश शीघ्र-अतिशीघ्र इस महामारी से मुक्त हो सकते हैं जो टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना से बचने के अन्य सभी उपायों जैसे मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से पालन में ला रहे हैं। सभी लोगों को यह निर्धारित करना होगा कि वे कितनी जल्दी इस महामारी से छुटाकार पाना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब टीकों के साथ सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।

Share:

  • Hyundai की कारों के सेल में भारी गिरावट, जानें कितना मिल रहा डिस्काउंट

    Sat Jun 5 , 2021
    नई दिल्ली । Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। पिछले महीने देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के चलते भारत में कंपनी की सेल में भारी गिरावट देऱने को मिली। अब कंपनी अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी इस महीने ह्यूंदै कार खरीदना आपके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved