मुंबई (Mumbai) । साउथ के सुपरस्टार पवन (South superstar Pawan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर है कि वह अपनी तीसरी पत्नी एन्ना लेजनेवा (Anna Lezneva) तो तलाक (Divorce) दे रहे हैं और ये खबरें जल्द ही पब्लिक कर दी जाएंगी।
साउथ के सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण की तीसरी पत्नी एन्ना लेजनेवा पिछले काफी वक्त से बच्चों को लेकर विदेश में रह रही हैं और इसी बीच अब दोनों के अलग होने की खबरें वायरल होने लगी हैं।
गौरतलब है कि एन्ना पिछले कई फैमिली फंक्शन्स में पवन कल्याण के साथ नजर नहीं आई हैं। एन्ना राम चरण और उपासना की बेटी की सेरेमनी में भी पवन के साथ दिखाई नहीं पड़ी थीं। हालांकि इन खबरों के वारयल होने के बाद से लेकर अभी तक इस मामले में सुपरस्टार का कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि पवन कल्याण की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी के साथ हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved