img-fluid

तीन दिन में चार हजार कॉपियां जांचीं लेकिन ऑनलाइन नंबर नहीं चढ़ पाए

March 08, 2022

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) की परीक्षाएं (Exams) अंतिम दौर में है और अब मूल्यांकन (Evaluation) कार्य भी शुरू हो चुका है। तीन दिन में लगभग 4 हजार कॉपियां ही जांची जा सकी है, लेकिन मंडल की साइट नहीं चलने के कारण कॉपियों में दिए नंबर ऑनलाइन नहीं चढ़ाए जा सके हैं।


5 मार्च से मंडल की कॉपियां जांचने का काम शुरू तो हो गया है, लेकिन परीक्षाएं अभी चल रही हैं, इसलिए मूल्यांकन (Evaluation) केंद्र मालव कन्या विद्यालय पर दोपहर बाद ही मूल्यांकन (Evaluation) करने वाले शिक्षक पहुंच पा रहे हैं। तीन दिन में अब तक लगभग 4 हजार कॉपियां जांची जा चुकी है। कल भी 203 से ज्यादा मूल्यांकन (Evaluation) कार्य के लिए शिक्षक पहुंचे थे। इस बार मूल्यांकन (Evaluation) के तुरंत बाद उसी दिन ऑनलाइन नंबर चढ़ाने को कहा गया था, लेकिन मंडल की साइट नहीं चलने के कारण तीन दिन से यह कार्य नहीं हो पाया है। समन्यवक संस्था एमएम तिवारी ने बताया कि पहले चरण में हमारे पास हाईस्कूल की 95092 और हायर सेकंडरी की 96315 कॉपियां जंचने के लिए आई हैं। यानी कुल 1 लाख 91 हजार 407 कॉपियां आई हैं। पहला चरण 15 को समाप्त करना है। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा, जिसकी कॉपियां भी परीक्षा समाप्त होने के बाद आएंगी।

Share:

  • आदित्य नारायण ने 'सारेगामापा' शो को कहा अलविदा, 15 साल बाद छोड़ी होस्टिंग

    Tue Mar 8 , 2022
    मुंबई. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अब सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa)’ का हिस्सा नहीं हैं. एक्टर-सिंगर ने सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए शो से बाहर होने की घोषणा की और बताया कि अब वह रियेलिटी शो के होस्ट नहीं हैं. 15 साल से शो का हिस्सा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved