img-fluid

छतरपुर : जंगल में पेड़ से जंजीरों में बंधी मिलीं महिला-पुरुष की अधजली लाशें, जाने क्‍या है मामला

August 19, 2024

छतरपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के लवकुशनगर (Lavkushnagar) के प्रेमसागर तालाब (Premsagar Pond) के पास के जंगलों में एक युवती और युवक की अधजली लाशें पेड़ से जंजीर से बंधी मिली है। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पेड़ से जंजीरों से बंधे मिले मृत महिला और पुरुष अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। महिला लवकुशनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है तो वहीं पुरुष गौरिहार थाना क्षेत्र का रहना वाला है। मृतक महिला रक्षा बंधन में अपने मायके आई हुई थी।


एसडीओपी नवीन दुवे ने बताया की फिलहाल मामले में जांच चल रही है। अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। महिला पुरुष का इस तरह से पेड़ से जंजीर में बंधकर जल मरना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस को मौके से एक कैमरा और पॉलिथिन मिली है, जिसमें संभवतः जंजीर लाई गई होगी।

छतरपुर के एसपी अगम जैन का कहना है कि फिलहाल मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जांच अभी प्रारंभिक स्टेज में है। हत्या या आत्महत्या कुछ भी हो सकता है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही पोस्टमार्टम के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी।

Share:

  • तालिबानी रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, किसी भी कीमत पर करेंगे अफगानिस्तान की रक्षा

    Mon Aug 19 , 2024
    काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर शासन कर रहे तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान (Pakistan) को खुली चेतावनी (open warning) दी है। तालिबान शासन में कार्यवाहक रक्षा मंत्री ( Defense Minister ) मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद (Maulvi Mohammad Yakub Mujahid) ने पड़ोसी देशों से अफगानिस्तान की सीमाओं या डूरंड रेखा पर उसे चुनौती न देने का आग्रह किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved