बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ : एसएसबी जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

रायपुर / कांकेर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिला के रावघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं एसएसबी 33 बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है।

डीआईजी वी विक्रम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार की सुबह अंतागढ़ के जंगल में एसएसबी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया। एसएसबी 33 बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है। मारे गये 3 नक्सली में 2 पुरुष और 1 महिला नक्सली शामिल है। नक्सलियों के पास से ऐके 47, एसएलआर, 12 बोर की बन्दूक और आटोमेटिक गन बरामद हुई है।

Share:

Next Post

न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Mon Nov 23 , 2020
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने महीने भर के न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोमवार तड़के रवाना हो गई। न्यूजीलैंड पहुँचने पर, बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिन के क्वारन्टीन में होगी। टीम के दौरे पर रवाना होते समय कप्तान बाबर आजम ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की और […]