
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज सुबह राजधानी के मिंटो हॉल (Minto Hall) में आगर-शाजापुर-नीमच सौर पार्क के चयनित विकासकों को लैटर ऑफ अवॉर्ड (Letter Of Award) सौंपा। चयनित विकासकों मेंअवाडा पॉवर, बीमपॉव एनर्जी, तलेटटुताई सोलर प्रोजेक्ट, टीपी सौर्या लिमिटेड मुम्बई और अल जोमेह एनर्जी एंड वॉटर कंपनी दुबई शामिल हैं। रिवर्स बिडिंग में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की 15 कंपनियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, (Hardeep Singh Dung) ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) एवं विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved