
चेन्नई । मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने डिंडीगुल में 1595 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं (Development Projects worth Rs. 1595 crore in Dindigul) का उद्घाटन और शिलान्यास किया (Inaugurated and laid the Foundation Stone) ।
इन परियोजनाओं में 111 पूरी हो चुकी परियोजनाएं और 212 नई स्वीकृत परियोजनाएं शामिल हैं, जो कई विभागों से संबंधित हैं और इनका मकसद पूरे जिले में आधारभूत संरचना, सार्वजनिक सेवाओं और सामाजिक कल्याण को मजबूत करना है। कल्याण वितरण अभियान के तहत, सीएम स्टालिन ने अलग-अलग विभागों के लगभग 30,000 लाभार्थियों को सरकारी सहायता दी । इसके अलावा, लगभग 1.02 लाख लाभार्थियों को जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज (पट्टे) बांटे, जिससे हजारों परिवारों को बहुप्रतीक्षित कानूनी सुरक्षा मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए एग्जिबिशन हॉल का उद्घाटन और निरीक्षण भी किया, जिनमें डिंडीगुल जिले में लागू की जा रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास पहलों को दिखाया गया ।
कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण राज्य परिवहन निगम द्वारा जिले में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को मजबूत करने के लिए शुरू की गई नई बसों को हरी झंडी दिखाना होगा। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के लिए मदुरै से डिंडीगुल तक सड़क मार्ग से यात्रा की । पहुंचने पर ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, खाद्य मंत्री आर. चक्रपाणि, जिला कलेक्टर सरवनन और विधायकों ई.पी. सेंथिल कुमार और गांधीराजन सहित अन्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।
दिंडीगुल-मदुरै रोड पर पांडियाराजपुरम से कलेक्ट्रेट तक 38 किलोमीटर के रास्ते पर शानदार स्वागत की तैयारी की गई । डीएमके के अधिकारी, पार्टी के वॉलंटियर और आम लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए रास्ते में लाइन लगाकर खड़े रहे । रास्ते में छह तय जगहों पर स्वागत के लिए इंतजाम किए गए । मुख्यमंत्री, मंत्रियों और दूसरे खास लोगों के लिए एक बड़ा और अच्छी सुविधाओं वाला स्टेज बनाया गया, जबकि लाभार्थियों और आम जनता के लिए एक बड़ा मंडप बनाया गया, ताकि यह हाई-प्रोफाइल सरकारी कार्यक्रम आसानी से हो सके।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved