img-fluid

उत्तराखंड में ड्रग पैडलर्स और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने

August 26, 2025


देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में ड्रग पैडलर्स और माफियाओं पर (Against Drug Peddlers and Mafias in Uttarakhand) कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए (Directed to take Strict Action) । पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शासकीय आवास पर ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ के संकल्प को साकार करने के लिए पुलिस और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए ।


मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में धामी ने अधिकारियों से एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स को मजबूत करने, प्रदेशभर में रात में चेकिंग बढ़ाने, सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता और सख्त जांच सुनिश्चित करने को भी कहा है। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, एपी अंशुमान, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में “1933” ड्रग्स फ्री हेल्पलाइन नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़ सकें और त्वरित शिकायत दर्ज करा सकें। सीएम धामी ने प्रदेश में व्यापक जन-जागरूकता और ड्रग्स अवेयरनेस कार्यक्रमों को अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों की (स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, समाज कल्याण व युवा कल्याण) संयुक्त कार्यशाला आयोजित की जाए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाकर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बाहरी राज्यों से ड्रग्स की सप्लाई राज्य में न हो पाए। ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास किए जाएं।

Share:

  • दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय में इलेक्ट्रिक स्कूल बस सेवा की शुरुआत की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने

    Tue Aug 26 , 2025
    नई दिल्ली । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय में (In Sardar Patel Vidyalaya in Delhi) इलेक्ट्रिक स्कूल बस सेवा की शुरुआत की (Launched Electric School Bus service) । इस दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved