
बाल पर्यावरण कार्यकर्ता, लाइसेंसप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने ट्विटर पर एक चौंका देने वाली तस्वीर साझा की है। जिसमें बताया गया है कि कैसे भारतीय पर्यटक कश्मीर की डल झील की सड़कों पर पेशाब करते हुए दिखे है।
ये ऐसा वकिया पहली बार नहीं हुआ है, ऐसा होता रहता है जब हम तस्वीरों के माध्यम से ये देखते है की लोग पर्यावरण को लेकर कितने असभ्य है । और ये तस्वीर इस बार फिर हमें याद दिला रही है, पर्यावरण के प्रति मानवीय अज्ञानता
ये मामला सामने आया जब लाइसिपरिया कंगुजम ने कश्मीर के डल झील की सड़कों पर पेशाब करते हुए भारतीय पर्यटकों के फ़ोटो को साझा किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved