
भोपाल। ग्वालियर में कार में स्क्रेच आने पर 8 साल की बच्ची के साथ लात-लूसों से मारपीट करने पर मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से इस मामले में त्वरित रिपोर्ट मांगी है साथ ही आरोपी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया कि ग्वालियर के अमलनाश कॉलोनी निवाासी सुमिट भटनागर ने कार में नाखून स ेस्क्रेच पडऩे पर बच्ची केा पीटा। हालांकि पुलिस ने बच्ची की मां के कहने पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved