img-fluid

चीन बना रहा ऐसा Hypersonic Plane कि एक घंटे में पहुंच जाएंगे बीजिंग से न्यूयॉर्क

February 04, 2022

बीजिंग। वैसे तो चीन टेक्‍नॉलाजी (technology) के क्षेत्र कहा तक पहुंच गया यह किसी से छिपा नहीं है। अब चीन (China) की एक कंपनी ने बीजिंग (Beijing) और न्यूयॉर्क (New York) के बीच एक घंटे में उड़ान भरने में सक्षम हाइपरसोनिक प्लेन (Hypersonic Plane) को पेश किया है. इस हाइपरसोनिक विमान को हैरान कर देने वाली 7,000 मील प्रति घंटे (11265 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया जा रहा है. विमान का परीक्षण अगले साल शुरू होने वाले हैं. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि ये विमान हवा में उड़ान भरने के लिए 2024 तक तैयार हो जाएगा. स्पेस ट्रांसपोर्टेशन (Space Transportation) नामक कंपनी द्वारा इस विमान को तैयार किया जा रहा है।
‘द सन’ ने स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस फ्यूचरिस्टिक प्लेन को स्पेस ट्रांसपोर्टेशन फर्म विकसित कर रही है. माना जा रहा है कि यह दशक के अंत तक एक छोर से दूसरे छोर तक उड़ान भरना शुरू कर देगा. कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें रॉकेट विंग्स से उड़ने वाले विमान के एनिमेशन को देखा जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि टेकऑफ के बाद विमान रॉकेट से संचालित विंग्स से अलग हो जाता है और अपनी मंजिल की ओर चला जाता है, जबकि विंग और बूस्टर फिर लॉन्च पैड पर वापस आ जाते हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ एक घंटे में न्यूयॉर्क को चीन की राजधानी से जोड़ने में सक्षम होगा. फर्म ने चीनी मीडिया को बताया, ‘हम हाई-स्पीड, पॉइंट-टू-पॉइंट ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक ‘पंखों वाला रॉकेट’ विकसित कर रहे हैं. यह सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट की तुलना में सस्ता होगा और पारंपरिक विमानों की तुलना में तेज होगा।’

प्रस्तावित हाइपरसोनिक विमान बोइंग 737 से बड़ा है
हाइपरसोनिक विमान चीन की हाई-टेक योजनाओं में प्रमुख हैं, क्योंकि देश ने इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में धन और संसाधन झोंक दिए हैं। पिछले साल के अंत में एक ऐसे विमान के निर्माण की योजनाओं का खुलासा किया गया था, जो सिर्फ एक घंटे में 10 लोगों को पृथ्वी पर कहीं भी लेकर जा सकता था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि प्रस्तावित 148 फीट का हाइपरसोनिक विमान बोइंग 737 से बड़ा है और इसके मुख्य भाग के ऊपर दो इंजन लगे हैं।

Share:

  • Uttarakhand Election: उत्तराखंड में रद्द हुई पीएम मोदी की वर्चुअल रैली, मौसम बिगाड़ रहा चुनावी माहौल

    Fri Feb 4 , 2022
    देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहली वर्चुअल रैली रद्द हो गई है. इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दी है. खास बात है कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद यह पीएम मोदी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved