img-fluid

चीन कर रहा उइगुर मुसलमानों के मानवाधिकारों का हनन, ब्रिटेन का आरोप

July 20, 2020

लंदन । ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने चीन पर आरोप लगाया कि वह उइगुर आबादी के खिलाफ मानवाधिकारों का ‘व्यापक’ हनन कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधों से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बीबीसी से कहा कि मुस्लिम समूह के व्यापक उत्पीड़न और जबरन नसबंदी की खबरें ऐसी चीजों की याद दिलाती हैं जो लंबे समय से नहीं देखी गई।

उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई के लिए ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा। वह सोमवार को संसद में इस संबंध में ब्रिटेन की प्रतिक्रिया के बारे में एक बयान देने वाले हैं। इस बीच ऐसी अटकलें हैं कि ब्रिटेन अपने पूर्व उपनिवेश हांगकांग के साथ मौजूदा प्रत्यर्पण संधि को रद्द कर देगा। उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ सकारात्मक संबंध चाहते हैं लेकिन हम इस तरह का व्यवहार नहीं देख सकते हैं।

इस बीच ब्रिटेन में चीन के राजदूत लियू शिओमिंग ने कहा कि यातना शिविरों की बात ‘गलत’ है। उन्होंने कहा है कि उइगुरों को भी वही अधिकार प्राप्त हैं जो देश के अन्य जातीय समूहों को मिले हुए हैं।

Share:

  • निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म में प्रभास संग काम करेंगी दीप‍िका पादुकोण

    Mon Jul 20 , 2020
    बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण और साउथ के सुपरस्टार प्रभास जल्द ही नाग अश्विन की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म को तेलुगु सिनेमा की पॉपुलर फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीज प्रोड्यूस करेगी। यह फिल्म प्रभास की 21वीं फिल्म होगी, इसलिए इसका नाम भी ‘प्रभास21’ रखा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved