img-fluid

ताइवान मुद्दे पर चीन ने अमेरिका को चेताया; कहा-आग से मत खेलो

June 02, 2025

वीजिंग। चीन (China) ने एक बार फिर से ताइवान (Taiwan) के मुद्दे पर संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) को चेतावनी (Alert) दी है। चीन की तरफ से कहा गया है कि वाशिंगटन को ताइवान मुद्दे का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करना चाहिए, उन्हें आग से खेलने से बचना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से यह चेतावनी अमेरिका रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ताइवान को लेकर चीन के मंसूबे वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। इस वजह से हमारे सहयोगियों और भागीदारों को रक्षा पर अपनी भूमिका निभानी होगी।

इस मुद्दे पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “चीन को रोकने के लिए अमेरिका को ऐसी किसी सौदेबाजी से बचना चाहिए और उन्हें आग से नहीं खेलना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हमने इस मामले में अमेरिकी पक्ष के सामने अपनी गंभीर शिकायतें दर्ज कराई हैं.. हम उनकी इन टिप्पणियों की निंदा करते हैं।”


इसके अलावा बीजिंग ने ताइवान के मुद्दे को चीन का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि विदेशी लोगों या देशों को इस मामले में हस्ताक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है और न ही उन्हें कोई अधिकारा है।
क्या कहा था अमेरिकी रक्षा सचिव ने

सिंगापुर में चल रहे सांग री ला कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगशेथ ने ताइवान को लेकर चीन को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, “ताइवान को लेकर चीन के मंसूबे ठीक नहीं है। चीन द्वारा पेश किया जाने वाला खतरा वास्तविक है। बीजिंग इंडो-पैसेफिक में शक्ति संतुलन को बदलने के लिए सैन्य बल का उपयोग करने की संभावित तैयारी कर रहा है। इतना ही नहीं चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान ताइवान के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं।”

Share:

  • MP: कटनी-दतिया SP और चंबल रेंज के IG-DIG को हटाया, CM मोहन यादव ने लिया एक्शन!

    Mon Jun 2 , 2025
    भोपाल। कटनी और दतिया (Katni and Datia) के पुलिस अधीक्षकों (Superintendents of Police.), चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों (Inspectors General of Police, Chambal Range.- IG) और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) समेत 4 फील्ड स्तरीय आईपीएस अधिकारियों (4 Field level IPS officers) का तबादला कर दिया गया है। खुद एमपी के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved