img-fluid

चीनी अभिनेता-गायक Alan Yu Menglong का 37 की उम्र में निधन, बिल्डिंग से गिरने पर हुई मौत

September 12, 2025

डेस्क। चीनी (Chinese) मनोरंजन दुनिया के चर्चित अभिनेता (Actor) और गायक (Singer) एलन यू मेंगलोंग (Alan Yu Menglong) की गुरुवार को एक इमारत से गिरने से 37 वर्ष की उम्र में मृत्यु (Passed Away) हो गई। उनकी प्रबंधन टीम (Management Team) ने इस खबर की पुष्टि की। साथ ही पुलिस (Police) ने इस घटना में किसी भी आपराधिक तत्वों (Criminal Elements) के शामिल होने से इनकार किया है।

टीम ने अपने बयान में कहा, ‘बेहद दुख के साथ, हम सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय मेंगलोंग की 11 सितंबर को गिरकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने किसी भी आपराधिक घटना की संभावना से इनकार किया है। हम आशा करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजन मजबूत रहें।’


एलन यू मेंगलोंग एक चीनी अभिनेता और गायक थे, जिनका जन्म 15 जून 1988 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टैलेंट रियलिटी शो ‘माई शो, माई स्टाइल’ से की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2011 में शॉर्ट फिल्म ‘द लिटिल प्रिंस’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। यू ने कई चीनी सीरियल्स में अभिनय किया था। जैसे ‘गो प्रिंसेस गो’, ‘लव गेम इन ईस्टर्न फैंटेसी’, ‘फ्यूड’ और ‘इटरनल लव’। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा पहचान इटरनल लव से मिली। इसके अलावा यू मेंगलोंग ने कई म्यूजिक प्रोजेक्ट को निर्देशित भी किया था।

Share:

  • 'पता नहीं उसे मैं याद होऊंगा या नहीं', मैच के बाद शुभमन गिल ने यूएई के सिमरनजीत सिंह को लगाया गले

    Fri Sep 12 , 2025
    दुबई। एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत (India) और यूएई (UAE) के बीच भले ही मुकाबला एकतरफा रहा, लेकिन मैच के बाद का एक पल क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) के दिल जीत ले गया। टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जीत दिलाने के बाद यूएई के स्पिनर सिमरनजीत सिंह (Spinner Simranjeet […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved