
ढाका । चीनी कंपनियां बांग्लादेश (chinese companies bangladesh) में चोरी करने में जुटी हुई हैं। रिपोर्ट बताती है कि चीनी कंपनियों ने बांग्लादेश (Chinese companies Bangladesh) में भूमि के कानूनों (laws) का उल्लंघन किया है जिससे बांग्लादेश के सरकारी (Government of Bangladesh) खजाने को नुकसान हुआ है। चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन( China Communications Construction) कंपनी की सहायक कंपनी चाइना रोड एंड ब्रिज कॉरपोरेशन जो कि बांग्लादेश में सड़क और पुल बनाने के काम में जुटी हुई है, सरकारी प्रोजेक्ट्स (government projects) के लिए कंस्ट्रक्शन मटेरियल का आयात करते वक्त चोरी में शामिल है। यह रिपोर्ट एएनआई ने बांग्लादेश लाइव न्यूज के हवाले से दी है। यह पहली बार नहीं है जब चीनी कंपनियों ने बांग्लादेश में भूमि के कानूनों का उल्लंघन किया है जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। इससे पहले दिसंबर 2020 में, नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने टैक्स चोरी के संदेह पर चीनी जेडटीई कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी जेडटीई बांग्लादेश की जांच शुरू की थी। इसके अलावा प्रोजेक्ट की लागत बढ़ाने में फंड चोरी के आरोपों के बाद चीन को बांग्लादेश में तीन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से हटना पड़ा।
टैक्स जस्टिस नेटवर्क (tax justice network) के एक अनुमान के मुताबिक बांग्लादेश में मल्टीनेशनल कंपनियों और आम लोगों द्वारा टैक्स का दुरुपयोग देश के स्वास्थ्य बजट के कम से कम 3/5वें या सालाना शिक्षा बजट के 14 फीसद के बराबर है। जिस तरह से चीनी कंपनियां अपना बिजनेस करती हैं, वह दुनिया के अन्य हिस्सों के साथ-साथ बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों, विशेष रूप से वर्ल्ड बैंक के संदेह के घेरे में रही हैं। वर्ल्ड बैंक ने कुछ चीनी कंपनियों को अखंडता अनुपालन कार्यक्रम और खरीद दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved