
इंदौर। चोइथराम मंडी में कल फिर घंटों तक जाम लग गया। पूरे मंडी परिसर में वाहन रेंगते नजर आए। मंडी में कल 20 हजार कट्टे आलू, प्याज 30 हजार कट्टे तथा लहसुन की 40 से 45 हजार कट्टे की आवक हुई। इधर, खरीदार भी तड़के 3 बजे से ही मंडी पहुंच गए। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि मंडी गेट से लेकर अंदर तक ट्रक, ट्रैक्टर, आइशर, लोडिंग रिक्शा और बाइक की लाइन लग गई।
मंडी में आइशर सहित छोटे-बड़े 400 से ज्यादा वाहनों पर आलू, प्याज और लहसुन लोडिंग होने लगा। गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि एक-एक वाहन में माल लोड होने में 8 से 10 घंटे लग गए। कई गाड़ियां तो इस कदर जाम में फंस गईं कि उन्हें भरने में रात दो बज गए।
ट्रक ड्राइवरों और हम्मालों के बीच विवाद भी हुआ
जाम इतना ज्यादा हो गया कि कई प्लेटफॉर्म पर ट्रक ड्राइवरों और हम्मालों के बीच विवाद भी हुआ। सभी ड्राइवर अपना माल पहले तुलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके कारण जाम लग गया। बाहर से आए ड्राइवर घंटों तक परेशान होते रहे। कई जगहों पर गाड़ी आगे-पीछे करने की बात को लेकर विवाद भी हुआ। जानकारी मिलने पर मंडी प्रशासन की टीम ने पहुंचकर सभी को शांत करवाकर व्यवस्था सुचारु करवाई।
जाम देख हम्माल हुए परेशान…
मंडी में जाम इतना बढ़ गया कि एक ट्रक भरने में घंटों लग गए। हम्माल इतने ज्यादा परेशान हो गए कि उन्हें ट्रक को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म ले जाने में 8 से 10 घंटे का समय लग गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved